- सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
आवेदन पत्र के साथ संलग्नक:-
- अर्हता परीक्षाओं के अंकपत्र का स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति ।
- अन्तिम विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) की मूल प्रति ।
- पासपोर्ट आकार के फोटो निर्धारित स्थान पर चिपकाया जाय ।
- रजिस्ट्रेशन फार्म को सावधानी से एवं साफ अक्षरों में भरें।
- UDISE फार्म में सही विवरण अंकित करें । PEN (Permanent Education Number) नंबर अनिवार्य रूप से भरें।
विद्यालय में निर्धारित तिथि के अन्दर के ही समस्त प्रवेश लिये जायेंगे ।
परिचय पत्र:-
1- प्रत्येक प्रवेशार्थी के लिये यह अनिवार्य होगा किं वे परिचय पत्र के निर्धारित प्रपत्र को पूर्ण रुप से भरकर (फोटोग्राफ सहित) आवेदन पत्र के साथ ही जमा करें ।
2- छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र अपने पास रखना अनिवार्य है । परिचय पत्र दिखाने की मांग करने पर परिचय का न दिखाना अनुशासनहीनता समझी जायेगी ।UD