सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा तथा इंटरमीडिएट में कम्पार्टमेंट परीक्षा हेतु अर्ह परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर दिनांक 05-08-2020 से दिनांक 20-08-2020 तक स्वीकार किया जायेगा।
1- हाईस्कूल के सम्बन्ध में सम्बन्धित छात्र/छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क स्थापित कर परीक्षा शुल्क रू०- 256.50 तथा एक प्रार्थना पत्र के साथ अंकपत्र की छायाप्रति संलग्न कर प्रस्तुत करेंगे। इम्प्रूवमेंट के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में तथा कम्पार्टमेंट के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है।
2- इंटरमीडिएट के सम्बन्ध में इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग हेतु निर्धारित ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह माने जायेंगे। इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु शुल्क रु०-306.00 तथा एक प्रार्थना पत्र के साथ अंकपत्र की छायाप्रति संलग्न कर प्रधानाचार्य को प्रस्तुत करेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से बचाव हेतु शासन की गाइडलाइन्स का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्धारित तिथि में ही आवेदनपत्र दें।
हाईस्कूल में इम्पूरूमेंट/कम्पार्टमेंट हेतु अर्ह परीक्षार्थी जो इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट विषय के प्रयोगात्मक (आन्तरिक मूल्यांकन) भाग में अनुत्तीर्ण रहे हैं तथा इंटरमीडिएट में कम्पार्टमेंट परीक्षा हेतु अर्ह परीक्षार्थी जो कम्पार्टमेंट विषय के प्रयोगात्मक भाग में अनुत्तीर्ण रहे हैं. उन सभी की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियों की सूचना बाद में विभाग द्वारा बाद में विज्ञापित की जायेगी।